पाकिस्तान में नए सिरे से जनगणना और आवास गणना होगी

पाकिस्तान में नए सिरे से जनगणना और आवास गणना होगी

  •  
  • Publish Date - January 14, 2022 / 03:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 14 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध बेहतरीन पद्धतियों से देश में नए सिर से जनगणना और आवास गणना कराने का फैसला किया है। पाकिस्तान सरकार ने यह फैसला वर्ष 2017 में हुई जनगणना के नतीजों में उत्पन्न विसंगति के मद्देनजर किया है।

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा बृहस्पतिवार को जारी बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व में समान हित परिषद (सीसीआई) की 49वीं बैठक हुई जिसमें सातवीं जनगणना और आवास गणना कराने और ‘‘ जनगणना निगरानी समिति’’ का गठन करने का फैसला किया गया।

बयान के मुताबिक जनगणना सलाहकार समिति की सिफारिश के आधार पर सीसीआई ने बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय पद्धतियों, डिजिटल तकनीक और जीआईएस निगरानी प्रणाली का इस्तेमाल कर जनगणना कराने का फैसला किया।

बैठक में बताया गया कि जनगणना से पहले आवासों की गणना की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 1998 के बाद देश में वर्ष 2017 में जनगणना कराई गई थी लेकिन इसके नतीजों को लेकर उत्पन्न विवाद की वजह से उसे कभी आधिकारिक रूप से साझा नहीं किया गया। कई समूह देश में नए सिरे से जनगणना कराने की मांग कर रहे थे।

वर्ष 2017 की जनगणना के मुताबिक देश की कुल आबादी 20.78 करोड़ थी जबकि वार्षिक वृद्धि दर 2.4 प्रतिशत बताई गई थी।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश