पाकिस्तानी मूल के हमजा युसफ स्कॉटलैंड के पहले मुसलमान ‘फर्स्ट मिनिस्टर’ चुने गए

पाकिस्तानी मूल के हमजा युसफ स्कॉटलैंड के पहले मुसलमान ‘फर्स्ट मिनिस्टर’ चुने गए

पाकिस्तानी मूल के हमजा युसफ स्कॉटलैंड के पहले मुसलमान ‘फर्स्ट मिनिस्टर’ चुने गए
Modified Date: March 29, 2023 / 12:31 am IST
Published Date: March 29, 2023 12:31 am IST

लंदन, 28 मार्च (भाषा) पाकिस्तानी मूल के स्कज्ञॅटिश नेशनल पार्टी (एसएनपी) के नेता हमजा युसफ को मंगलवार को स्कॉटलैंड का पहला मुस्लिम ‘फर्स्ट मिनिस्टर’ चुना गया। वह इस पद के लिए चुने गए अभी तक के सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं।

युसफ (37) ने पाकिस्तानी मूल के विपक्षी पार्टी स्कॉटिश लेबर पाअीर् के नेता अनस सारवार की ओर इशारा करते हुए इसे ‘प्रगति का निशान’ बताया और कहा कि क्षेत्र के दो वरिष्ठ राजनेता अब दक्षिण एशियाई मूल के हैं।

एसएनपी के नेता के रूप में सोमवार को चुने जाने के बाद मंगलवार को हुए मतदान में युसफ को फर्स्ट मिनिस्ट चुनने के पक्ष में 71 मत पड़े।

 ⁠

भाषा अर्पणा रंजन

रंजन


लेखक के बारे में