पाकिस्तान की भ्रष्टाचार रोधी संस्था ने तोशाखाना मामले में इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को समन भेजा |

पाकिस्तान की भ्रष्टाचार रोधी संस्था ने तोशाखाना मामले में इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को समन भेजा

पाकिस्तान की भ्रष्टाचार रोधी संस्था ने तोशाखाना मामले में इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को समन भेजा

:   Modified Date:  March 20, 2023 / 10:39 PM IST, Published Date : March 20, 2023/10:39 pm IST

इस्लामाबाद, 20 मार्च (भाषा) पाकिस्तान की भ्रष्टाचार रोधी संस्था ने सोमवार को इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी को भ्रष्टाचार के एक मामले में तलब किया।

पाकिस्तानी पुलिस ने एक दिन पहले खान और तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के 12 से अधिक नेताओं के खिलाफ तोड़फोड़ करने, सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने और यहां न्यायिक परिसर के बाहर अशांति उत्पन्न करने के आरोप में आतंकवाद का एक मामला दर्ज किया था।

इस्लामाबाद न्यायिक परिसर के बाहर शनिवार को उस समय झड़पें हुईं, जब खान तोशाखाना मामले में सुनवाई में शामिल होने के लिए लाहौर से इस्लामाबाद पहुंचे।

हालांकि, न्यायिक परिसर के बाहर हुई हिंसा के कारण न्यायाधीश ने एक रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने के बाद खान को घर लौटने की अनुमति दे दी।

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार के मुताबिक, राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) की टीम लाहौर में खान के जमान पार्क स्थित आवास पर पहुंची और बुशरा को नोटिस जारी किया।

अखबार में दी गई खबर में कहा गया है कि उन्हें (बुशरा) मंगलवार के लिए तलब किया गया।

एनएबी ने इससे पहले तोशाखाना मामले में पूछताछ के लिए खान और उनकी पत्नी को नौ मार्च को अपने रावलपिंडी कार्यालय में बुलाया था।

तोशाखाना मामले में सुनवाई 30 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई, क्योंकि न्यायाधीश ने पाया कि स्थिति सुनवाई के लिए अनुकूल नहीं है।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers