पाकिस्तान में कोविड रोधी टीकों की ‘अस्थायी’ कमी : शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी | Pakistan's 'temporary' shortage of anti-covid vaccines: top health official

पाकिस्तान में कोविड रोधी टीकों की ‘अस्थायी’ कमी : शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी

पाकिस्तान में कोविड रोधी टीकों की ‘अस्थायी’ कमी : शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : June 16, 2021/2:58 pm IST

इस्लामाबाद, 16 जून (भाषा) पाकिस्तान के एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने कोविड रोधी टीकों की कमी की बात को स्वीकार करते हुए बुधवार को कहा कि देश कोरोना वायरस रोधी टीकों की ‘‘अस्थायी’’ कमी का सामना कर रहा है।

देश में लोगों को चिंता है कि टीकों की कमी के चलते दो खुराकों के बीच अंतर बढ़ सकता है।

प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष स्वास्थ्य सहायक डॉक्टर फैसल सुल्तान ने कहा कि टीकों की कमी ‘‘अस्थायी’’ है और इस सप्ताह के अंत तक आपूर्ति में सुधार हो जाएगा।

उन्होंने टीके की दोनों खुराकों के बीच अंतर विस्तार संबंधी चिंताओं को खारिज करते हुए कहा, ‘‘टीके की खुराकों के बीच सामान्य तौर पर तीन से चार सप्ताह का अंतर है। यह सही है। हालांकि, कृपया जान लीजिए कि इस अवधि को छह से सात सप्ताह तक विस्तारित करने में कोई नुकसान नहीं है। आपको दूसरी खुराक कुछ विलंब से मिल सकती है।’’

पाकिस्तान में कोविड रोधी टीकाकरण की शुरुआत दो फरवरी से हुई थी और अब तक 1.17 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)