पाकिस्तान के शीर्ष नेताओं ने देश के हिंदुओं को दिवाली की शुभकामनाएं दीं
पाकिस्तान के शीर्ष नेताओं ने देश के हिंदुओं को दिवाली की शुभकामनाएं दीं
(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, 20 अक्टूबर (भाषा)पाकिस्तान के शीर्ष नेताओं ने सोमवार को दिवाली के अवसर पर देश के हिंदुओं को शुभकामनाएं दीं और देश में अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्धता दोहराई।
रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा कि दिवाली का त्योहार हमें ‘‘अंधकार पर प्रकाश की तथा बुराई पर अच्छाई की विजय की याद दिलाता है’’।
उन्होंने कहा कि संविधान सभी नागरिकों को समान अधिकार और धार्मिक स्वतंत्रता की गारंटी देता है।
जरदारी ने शिक्षा, वाणिज्य और सार्वजनिक सेवा में हिंदू समुदाय के योगदान की भी सराहना की।
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने संदेश में पाकिस्तान और दुनिया भर के हिंदू समुदाय को दिवाली की हार्दिक बधाई दी।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जैसा कि घर और दिल दिवाली की रोशनी से जगमगाते हैं, यह त्योहार अंधकार को दूर करे, सद्भाव को बढ़ावा दे और हम सभी को शांति, करुणा और साझा समृद्धि के भविष्य की ओर ले जाए।’’
भाषा धीरज माधव
माधव

Facebook



