फलस्तीनी उग्रवादियों ने गाज़ा में रेडक्रॉस को बंधकों के अवशेषों से भरे दो ताबूत सौंपे
फलस्तीनी उग्रवादियों ने गाज़ा में रेडक्रॉस को बंधकों के अवशेषों से भरे दो ताबूत सौंपे
यरूशलम, 30 अक्टूबर (एपी) इजराइल की सेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि फलस्तीनी उग्रवादियों ने मृत बंधकों के अवशेषों वाले दो ताबूत गाजा में रेडक्रॉस को सौंप दिए हैं।
संघर्षविराम की शुरुआत के बाद से उग्रवादियों ने 15 बंधकों के अवशेष लौटा दिए हैं, तथा 13 और बंधकों के अवशेष अभी बरामद किए जाने बाकी हैं।
दस अक्टूबर से शुरू हुए संघर्षविराम का उद्देश्य इजराइल और हमास चरमपंथी समूह के बीच अब तक लड़े गए सबसे घातक और विनाशकारी युद्ध को समाप्त करना है।
एपी नेत्रपाल माधव
माधव

Facebook



