यूरोपीय संघ में पेगासस स्पाईवेयर निर्माता एनएसओ के 22 अनुबंध हैं: खबर

यूरोपीय संघ में पेगासस स्पाईवेयर निर्माता एनएसओ के 22 अनुबंध हैं: खबर

  •  
  • Publish Date - August 10, 2022 / 10:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

यरुशलम, 10 अगस्त (भाषा) विवादास्पद स्पाईवेयर पेगासस के दुरुपयोग के आरोपों के चलते भारत सहित दुनिया भर में चर्चित हुई इजराइली प्रौद्योगिकी फर्म एनएसओ की यूरोपीय संघ में बड़ी मौजूदगी है।

मीडिया में आई एक खबर के मुताबिक, यूरोपीय संघ के 27 सदस्य देशों में से 12 देशों में एनएसओ के कम से कम 22 अनुबंध हैं।

दैनिक अखबार हारेत्ज के अनुसार, पेगासस स्पाईवेयर मामले से संबंधित यूरोपीय संसद की जांच समिति के प्रतिनिधियों ने हाल में इज़राइल का दौरा किया और उन्हें एनएसओ कर्मियों से पता चला कि कंपनी के यूरोपीय संघ के 12 सदस्य देशों के साथ सक्रिय अनुबंध हैं।

कंपनी के प्रतिनिधियों ने पीटीआई के साथ अपनी बातचीत में कहा है कि उनके स्पाईवेयर का इस्तेमाल सरकारों द्वारा आतंकवादियों और अन्य गंभीर अपराधों को लक्षित करने के लिए किया जाता है।

कहा जाता है कि इज़राइल का दौरा करने वाले यूरोपीय संसदीय जांच समिति के सदस्य अपने मूल देशों के साथ कंपनी के अनुबंधों की बात जानकर हैरान थे।

अखबार ने कहा कि समिति के सवालों के जवाब में इजराइली कंपनी ने कहा कि वह यूरोपीय संघ में 22 सुरक्षा और प्रवर्तन संगठनों के साथ काम कर रही है।

एनएसओ ने कथित तौर पर टिप्पणी के लिए हारेत्ज़ के अनुरोध का जवाब नहीं दिया।

भाषा नेत्रपाल पवनेश

पवनेश