फाइजर ने मोटापे के इलाज की संभावित दवा का परीक्षण बंद किया |

फाइजर ने मोटापे के इलाज की संभावित दवा का परीक्षण बंद किया

फाइजर ने मोटापे के इलाज की संभावित दवा का परीक्षण बंद किया

Edited By :  
Modified Date: April 14, 2025 / 10:43 PM IST
,
Published Date: April 14, 2025 10:43 pm IST

वाशिंगटन, 14 अप्रैल (एपी) फाइजर ने मोटापे के उपचार के लिये अपनी संभावित दवा का परीक्षण बंद करने की घोषणा की है।

दवा निर्माता कंपनी फाइजर ने सोमवार को कहा कि वह ‘डैनुग्लिप्रोन’ पर अध्ययन बंद कर देगी, क्योंकि उसके एक परीक्षण में एक प्रतिभागी को संभवतः दवा के कारण यकृत को नुकसान पहुंचा था। उपचार बंद करने के बाद उसकी समस्या समाप्त हो गई।

एक प्रवक्ता ने बताया कि रोजाना एक गोली लेने का अध्ययन प्रारंभिक चरण में था तथा शोधकर्ता मरीजों के लिए सर्वोत्तम खुराक का पता लगाने का प्रयास कर रहे थे।

कंपनी का इरादा दवा को अंतिम चरण के परीक्षण में ले जाने का था। इसके बाद कंपनी का इरादा संभावित उपचार को अनुमोदन के लिए सरकारी नियामकों के समक्ष प्रस्तुत करने का था।

एपी

प्रशांत अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)