फिलीपीन में कचरे का ढेर ढहने से एक की मौत, कम से कम 27 लापता

फिलीपीन में कचरे का ढेर ढहने से एक की मौत, कम से कम 27 लापता

फिलीपीन में कचरे का ढेर ढहने से एक की मौत, कम से कम 27 लापता
Modified Date: January 9, 2026 / 09:39 am IST
Published Date: January 9, 2026 9:39 am IST

मनीला, नौ जनवरी (एपी) फिलीपीन के एक शहर में कचरा पृथक्करण केंद्र पर कचरे का विशाल ढेर ढहने से वहां काम कर रहे मजदूर दब गए, जिससे एक महिला की मौत हो गयी तथा सात लोग घायल हो गए और कम से कम 27 अन्य लापता हैं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, सेबू शहर के बिनालिव गांव में स्थित लैंडफिल स्थल (कचरे के ढेर) पर कचरे और मलबे का एक बहुत बड़ा हिस्सा अचानक ढह गया, जिससे वहां मौजूद लोग उसकी चपेट में आ गए।

राहतकर्मियों ने अब तक आठ लोगों को जीवित बाहर निकाला है और अब भी मलबे में फंसे लापता लोगों की तलाश जारी है।

 ⁠

क्षेत्रीय पुलिस निदेशक ब्रिगेडियर जनरल रोडरिक मैरानन ने बताया कि जिन लोगों को बचाया गया, उनमें एक महिला लैंडफिल कर्मी भी थी, जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। बाकी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

मैरानन ने कहा कि प्रारंभिक पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक 27 लोग अब भी लापता हैं और उनकी तलाश के लिए खोज एवं बचाव अभियान जारी है।

वहीं, सेबू सिटी के मेयर नेस्टर आर्काइवल ने शुक्रवार को बताया कि कम से कम 12 लोगों को बचाया जा चुका है, जबकि 38 लोग अब भी लापता हैं।

पुलिस और मेयर द्वारा बताए गए आंकड़ों में अंतर का कारण तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका है।

एपी गोला शोभना

शोभना


लेखक के बारे में