लैंडिंग के वक्त भालू से टकराया विमान, देखें फिर क्या हुआ

लैंडिंग के वक्त भालू से टकराया विमान, देखें फिर क्या हुआ

लैंडिंग के वक्त भालू से टकराया विमान, देखें फिर क्या हुआ
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: November 16, 2020 8:17 am IST

याकूटाट (अमेरिका), 16 नवंबर (एपी) । अलास्का एयलाइन का एक विमान शनिवार शाम में लैंडिंग के दौरान एक भूरे भालू से टकरा गया। इस घटना में भालू की मौत हो गई, वहीं विमान को भी नुकसान पहुंचा।

एंकरेज डेली न्यूज की खबर के मुताबिक दक्षिणपूर्वी अलास्का में याकूटाट हवाईअड्डे पर हुई इस घटना में कोई भी यात्री या चालक दल का कोई भी सदस्य घायल नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें:- बिहार में आज से फिर नीतीश राज, दो डिप्टी CM के साथ 16 कैबिनेट मंत्र…

 ⁠

अलास्का परिवहन एवं लोक सुविधा विभाग के प्रवक्ता सैम डेपकेविच ने बताया कि हालांकि विमान की चपेट में आने से भूरे भालू की मौत हो गई लेकिन भालू का करीब दो साल का बच्चा सुरक्षित है।

ये भी पढ़ें:- हिमाचल में बड़ा हादसा, सुकेती खड्ड में पिकअप गिरने से बिहार के सात …

इस घटना में विमान के बाएं हिस्से को नुकसान पहुंचा।

 


लेखक के बारे में