काठमांडू हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटनाग्रस्त

काठमांडू हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटनाग्रस्त

काठमांडू हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटनाग्रस्त
Modified Date: July 24, 2024 / 12:03 pm IST
Published Date: July 24, 2024 12:03 pm IST

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 24 जुलाई (भाषा) काठमांडू में त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान भरने के दौरान 19 लोगों को लेकर जा रहा एक निजी एयरलाइन का विमान बुधवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

सूत्रों ने बताया कि पोखरा जाने वाले सौर्य एयरलाइंस के इस विमान में चालक दल के सदस्य समेत कम से कम 19 लोग सवार थे। यह हादसा पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुआ।

 ⁠

हवाई अड्डे पर तैनात एक सुरक्षा अधिकारी ने ‘पीटीआई’ को बताया कि विमान के पायलट को अस्पताल ले जाया गया है।

उन्होंने बताया कि विमान में लगी आग बुझा दी गयी है। पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान संचालित कर रहे हैं। यात्रियों की स्थिति के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है।

भाषा गोला शोभना

शोभना


लेखक के बारे में