उड़ गई हवाइयां और मच गई अफरा-तफरी, पढ़िए पूरी खबर

उड़ गई हवाइयां और मच गई अफरा-तफरी, पढ़िए पूरी खबर

  •  
  • Publish Date - May 16, 2018 / 09:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

चीन। 32 हजार फिट की ऊंचाई पर उड़ रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। दरसअल, उड़ान भरने के एक घंटे बाद विमान की कॉकपिट की खिड़की टूट गई, जिसकी वजह से विमान के अंदर अफरा तफरी मच गई, इस घटना में विमान का सह- पायलट विमान से बाहर लटक गया था, जिससे सह- पायलट को काफी चोटें भी आई हैं। सिचुआन एयरलाइंस का ये विमान 3U8633 चॉन्गकिंग से ल्हासा जा रहा था। करीब एक घंटे बाद जब विमान चेंगदू के ऊपर पहुंचा, तभी इसकी एक खिड़की टूट गई।

पायलट ने इस घटना के बारे में बताया कि अचानक खिड़की टूटने से विमान के अंदर प्रेशर में बदलाव आ गया था, यही वजह थी कि सह- पायलट हवा में लटक गया, शुक्र है कि उन्होंने सेफ्टी बेल्ट पहनी हुई थी, इस वजह से उनकी जान बच गई। हादसे के दौरान कुछ वीडियोज फुटेज के अनुसार यात्रियों को हादसे का एहसास होते ही अफरा तफरी मच गई थी, अंदर जो खाने-पीने का सामान था, वो पूरी तरह से बिखर गया था। इसके अलावा एक फीमेल पैसेंजर को खरोंच आई है। बाद में प्लेन को चेंगदू के शॉन्गलियु इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट करना पड़ा। 20 मिनट के अंदर कैप्टन ने प्लेन की सुरक्षित लैंडिंग कराई।  इसके बाद दोनों घायलों को चेंगदू के पीपुल्स हॉस्पिटल में ले जाया गया।

 

बता दें कि इस हादसे में यात्रियों को सुरक्षित बचाने के लिए विमान के कैप्टन लियु चुआनजियान की काफी सराहना की जा रही है।

 

वेब डेस्क, IBC24