PM Modi Saudi Arab Visit: दो दिवसीय दौरे पर जेद्दा पहुंचे पीएम मोदी, जेद्दा में मिला भव्य स्वागत और 21 तोपों की सलामी

PM Modi Saudi Arab Visit: दो दिवसीय दौरे पर जेद्दा पहुंचे पीएम मोदी, जेद्दा में हुआ भव्य स्वागत और 21 तोपों की सलामी

PM Modi Saudi Arab Visit: दो दिवसीय दौरे पर जेद्दा पहुंचे पीएम मोदी, जेद्दा में मिला भव्य स्वागत और 21 तोपों की सलामी

PM Modi Saudi Arab Visit | Photo Credit: ANI

Modified Date: April 22, 2025 / 07:59 pm IST
Published Date: April 22, 2025 7:30 pm IST
HIGHLIGHTS
  • हाशिम अब्बास ने पीएम मोदी के स्वागत में 'ऐ वतन' गाया।
  • भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
  • यह पीएम मोदी की सऊदी अरब की तीसरी यात्रा और जेद्दा की पहली आधिकारिक यात्रा है।

जेद्दा: PM Modi Saudi Arab Visit प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को जब अपने होटल पहुंचे, तो सऊदी गायक हाशिम अब्बास ने उनके स्वागत में हिंदी फिल्म का एक लोकप्रिय गीत गाया। मोदी के समक्ष अब्बास ने आलिया भट्ट और विक्की कौशल अभिनीत फिल्म ‘‘राजी’’ का गीत ‘ऐ वतन मेरे आबाद रहे तू’ गाया।

Read More: Sagar Road Accident News: भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, ट्रक ने कार और स्कूटी को मारी टक्कर 

PM Modi Saudi Arab Visit प्रधानमंत्री और होटल की लॉबी में मौजूद लोगों ने अब्बास के गीत के दौरान गायक का उत्साहवर्द्धन किया। मोदी ने होटल में उनका स्वागत करने के लिए एकत्र हुए भारतीय समुदाय के सदस्यों से बातचीत भी की।

 ⁠

Read More: Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर में पर्यटकों पर आतंकी हमला, कई लोगों को गोली लगने की खबर 

मोदी सऊदी अरब के वली अहद मोहम्मद बिन सलमान के न्योते पर दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे। यह प्रधानमंत्री की सऊदी अरब की तीसरी यात्रा है और ऐतिहासिक तटीय शहर जेद्दा की पहली यात्रा है। इससे पहले, अब्बास ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘जब मैंने गाना शुरू किया था, तो मेरे दोस्तों ने मुझसे कहा था कि एक दिन मैं मोदी के सामने गाऊंगा। मुझे उन पर यकीन नहीं हुआ… मुझे भारत से प्यार है। यह एक महान देश है, जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं।’’


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।