पोलैंड ने यूक्रेन को आपूर्ति वाली रेल की पटरी पर हुए विस्फोट को साजिश बताया
पोलैंड ने यूक्रेन को आपूर्ति वाली रेल की पटरी पर हुए विस्फोट को साजिश बताया
वारसॉ, 17 नवंबर (एपी) पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने सोमवार को कहा कि यूक्रेन को आपूर्ति के लिए इस्तेमाल की जाने वाली रेलवे लाइन के एक हिस्से पर हुआ विस्फोट ‘ अभूतपूर्व साजिशन कार्रवाई’ थी।
पोलैंड के एक सुरक्षा सूत्र ने बताया कि अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि रविवार को वारसॉ को दक्षिण-पूर्वी पोलैंड से जोड़ने वाली लाइन पर हुए विस्फोट से रूस, बेलारूस या उनके सहयोगियों का संबंध तो नहीं है।
टस्क ने निश्चय किया है कि पोलैंड अपराधियों को पकड़ेगा, चाहे वे कोई भी हों।
सोमवार को घटनास्थल का दौरा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह घटना रेल की उस पटरी पर हुई है जो यूक्रेन को सहायता पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण है।
पोलैंड के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें यकीन है कि वारसॉ और ल्यूबलिन के बीच रेल की पटरी के एक हिस्से पर एक विस्फोटक उपकरण में विस्फोट किया गया था और बाद में उसी पटरी पर ‘ओवरहेड केबल’ को भी नुकसान पहुंचा।
अधिकारियों का मानना है कि दोनों ही घटनाएं संभवतः ‘साजिशन कार्रवाई’ हो सकती हैं।
नाटो महासचिव मार्क रूटे ने कहा कि गठबंधन पोलिश अधिकारियों के साथ निकट संपर्क में है और जांच के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहा है।
भाषा
शुभम राजकुमार
राजकुमार

Facebook



