निमोनिया से जूझ रहे पोप ने वेंटिलेशन मास्क लगाकर गुजारी पूरी रात

निमोनिया से जूझ रहे पोप ने वेंटिलेशन मास्क लगाकर गुजारी पूरी रात

निमोनिया से जूझ रहे पोप ने वेंटिलेशन मास्क लगाकर गुजारी पूरी रात
Modified Date: March 5, 2025 / 03:15 pm IST
Published Date: March 5, 2025 3:15 pm IST

वेटिकन सिटी, पांच मार्च (एपी) ‘डबल निमोनिया’ के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती पोप फ्रांसिस ने पूरी रात ‘वेंटिलेशन मास्क’ लगाकर गुजारी।

पोप के स्वास्थ्य के बारे में नवीनतम सूचना देते हुए वेटिकन ने बताया कि पोप पूरी रात ‘वेंटिलेशन मास्क’ लगाकर सोए। वह सुबह आठ बजे के आसपास जगे।

पोप फ्रांसिस की हालत स्थिर बनी हुई है, लेकिन उनकी स्थिति पर अब भी निगरानी रखी जा रही है। वह खतरे से बाहर नहीं हैं।

 ⁠

पोप (88) को सोमवार को दो बार श्वसन संबंधी समस्या हुई। पोप को फेफड़ों से संबंधित गंभीर बीमारी है।

वेटिकन ने बताया कि मंगलवार को वह एक दिन पहले हुई श्वसन संबंधी समस्या के बाद केवल पूरक ऑक्सीजन की मदद से सांस ले रहे थे, लेकिन रात में उन्होंने वेंटिलेशन मास्क का उपयोग करना फिर से शुरू कर दिया।

एपी योगेश सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में