डोमस सांता मार्टा के चैपल से पढ़ा गया पोप फ्रांसिस के निधन की घोषणा वाला संदेश

डोमस सांता मार्टा के चैपल से पढ़ा गया पोप फ्रांसिस के निधन की घोषणा वाला संदेश

डोमस सांता मार्टा के चैपल से पढ़ा गया पोप फ्रांसिस के निधन की घोषणा वाला संदेश
Modified Date: April 21, 2025 / 03:36 pm IST
Published Date: April 21, 2025 3:36 pm IST

वेटिकन सिटी, 21 अप्रैल (एपी) पोप फ्रांसिस के निधन की घोषणा वाला संदेश वेटिकन के कैमरलेंगो कार्डिनल केविन फेरेल ने सोमवार को डोमस सांता मार्टा के चैपल से पढ़ा, जहां फ्रांसिस रहते थे।

इस दौरान, वेटिकन के विदेश मंत्री कार्डिनल पिएत्रो परोलिन, कार्यकारी चीफ ऑफ स्टाफ आर्कबिशप एडगर पेना पारा और धार्मिक समारोहों के मास्टर आर्कबिशप डिएगो रवेली फेरेल के साथ थे।

फेरेल ने घोषणा की, “प्रिय भाइयों और बहनो, मैं बहुत दुख के साथ फादर फ्रांसिस के निधन की घोषणा करता हूं। रोम के बिशप, पोप फ्रांसिस आज सुबह 7.35 बजे यीशु के घर लौट गए। उनका पूरा जीवन यीशु और उनके चर्च की सेवा के लिए समर्पित था।”

 ⁠

फेरेल ने कहा, “पोप फ्रांसिस ने हमें ईसाई धर्म के मूल्यों का पूरी निष्ठा, साहस और सार्वभौमिक प्रेम भाव के साथ पालन करना सिखाया, खासतौर पर सबसे गरीब और हाशिये पर पड़े लोगों के लिए। यीशु के सच्चे शिष्य के रूप में मिसाल पेश करने और परमेश्वर का असीम दयालु प्रेम प्रकट करने के लिए हम पोप फ्रांसिस की कृतज्ञता के साथ प्रशंसा करते हैं।”

पोप फ्रांसिस ने कार्डिनल फेरेल को वेटिकन का कैमरलेंगो घोषित किया था। कैमरलेंगो की पदवी उन कार्डिनल या उच्चस्तरीय पादरी को दी जाती है, जो पोप के निधन या उनके इस्तीफे की घोषणा करने के लिए अधिकृत होते हैं।

एपी पारुल मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में