पोप को श्वसन तंत्र में संक्रमण और हल्का बुखार : वेटिकन |

पोप को श्वसन तंत्र में संक्रमण और हल्का बुखार : वेटिकन

पोप को श्वसन तंत्र में संक्रमण और हल्का बुखार : वेटिकन

Edited By :  
Modified Date: February 15, 2025 / 12:14 AM IST
,
Published Date: February 15, 2025 12:14 am IST

रोम, 14 फरवरी (एपी) पोप फ्रांसिस को शुक्रवार को ‘ब्रोंकाइटिस’ के इलाज के लिए रोम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वेटिकन ने यह जानकारी दी।

पोप (88) के अस्पताल में भर्ती होने के कारण कम से कम सोमवार तक के उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।

शाम के बुलेटिन में वेटिकन ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पोप फ्रांसिस को श्वसन तंत्र में संक्रमण है और उन्हें हल्का बुखार है, लेकिन उनकी हालत “ठीक” है।

फ्रांसिस को छह फरवरी को ‘ब्रोंकाइटिस’ होने का पता चला था, लेकिन उन्होंने वेटिकन होटल के अपने ‘सुइट’ में लोगों से दैनिक मुलाकात जारी रखी।

शुक्रवार को अस्पताल जाने से पहले उन्होंने कुछ लोगों से मुलाकात की, इस दौरान उनका पेट फूला हुआ और चेहरा पीला दिखाई दिया।

फ्रांसिस को रोम के जेमेली अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां जून 2023 में स्वास्थ्य संबंधी समस्या के चलते उनकी सर्जरी की गई थी। उससे कुछ महीने पहले भी वह तीन दिन के लिए अस्पताल में भर्ती रहे थे।

वेटिकन ने कहा कि फ्रांसिस को शुक्रवार की मुलाकातों के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। पोप ने शुक्रवार सुबह वेटिकन के अधिकारियों के अलावा स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको और सीएनएन के प्रमुख मार्क थॉम्पसन से भी मुलाकात की।

एपी

नोमान पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers