भारत के साथ ब्रेक्जिट के बाद की साझेदारी पर चर्चा चल रही है: प्रीति पटेल | Post-Brexit partnership with India under discussion: Priti Patel

भारत के साथ ब्रेक्जिट के बाद की साझेदारी पर चर्चा चल रही है: प्रीति पटेल

भारत के साथ ब्रेक्जिट के बाद की साझेदारी पर चर्चा चल रही है: प्रीति पटेल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : January 20, 2021/5:02 pm IST

लंदन, 20 जनवरी (भाषा) ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने कहा है कि युवा प्रतिभा के क्षेत्र में भारत के साथ ब्रेक्जिट के बाद की साझेदारी पर चर्चा चल रही है, जिसमें दोनों देशों के छात्रों और विशेषज्ञों का दोनों तरफ से आदान-प्रदान शामिल है।

पिछले वर्ष के अंत में यूरोपीय संघ (ईयू) से ब्रिटेन के औपचारिक रूप से बाहर निकलने के परिणामस्वरूप, ब्रिटेन अब शैक्षणिक आदान-प्रदान के इरासमस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं रहा।

ब्रिटेन ने अपनी स्वयं की ट्यूरिंग योजना शुरू करने की योजना की घोषणा की थी।

पटेल ने कहा कि वैश्विक ब्रिटेन एजेंडे के तहत छात्रों और युवाओं के आदान-प्रदान को लेकर कई एकीकृत व्यवस्थाएं की गई हैं।

पटेल ने मंगलवार को प्रवासी समूह ‘कंजर्वेटिव फ्रेंड्स ऑफ इंडिया (सीएफआईएन)’ के साथ एक आनलाइन वार्ता के दौरान कहा, ‘हम अपने ट्यूरिंग कार्यक्रम को विकसित करने की प्रक्रिया में हैं और युवा प्रतिभा पर भारत के साथ साझेदारी के लिए अभी चर्चा चल रही है।’

भाषा कृष्ण माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)