Shooting at Church: चर्च में हो रही थी प्रार्थना, तभी अचानक चलने लगी गोलियां, देखते ही देखते 21 लोगों की मौत

चर्च में हो रही थी प्रार्थना, तभी अचानक चलने लगी गोलियां, Prayers were going on in the church when suddenly bullets started firing

Shooting at Church: चर्च में हो रही थी प्रार्थना, तभी अचानक चलने लगी गोलियां, देखते ही देखते 21 लोगों की मौत
Modified Date: July 28, 2025 / 12:01 am IST
Published Date: July 27, 2025 3:15 pm IST

किंशासा: Shooting at Church: इस्लामिक स्टेट समर्थित विद्रोहियों द्वारा पूर्वी कांगो में चर्च परिसर पर किए गए हमले में रविवार को कम से कम 21 लोग मारे गए। नागरिक संस्था के एक नेता ने यह जानकारी दी। यह हमला पूर्वी कांगो के कोमांडा में एक कैथोलिक चर्च परिसर में रात लगभग एक बजे एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्स (एडीएफ) के सदस्यों द्वारा किया गया। हमले में कई मकानों और दुकानों को भी जला दिया गया।

Read More : Yuzvendra chahal Birthday Gift: युजवेंद्र चहल को बर्थडे पर आरजे महावश ने दिया स्पेशल गिफ्ट, क्रिकेटर ने कहा- कभी नहीं भूल पाउंगा ये पल, शेयर किया वीडियो

Shooting at Church: कोमांडा में नागरिक संस्था समन्वयक, डियूडोने डुरानथाबो ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ से कहा, ‘‘21 से अधिक लोगों को गोली मार दी गई और हमें कम से कम तीन जले हुए शवों तथा कई मकानों के जल जाने की सूचना मिली है। तलाश अभियान जारी है।’’ हालांकि कोमांडा में स्थित इतुरी प्रांत में कांगो सेना के एक प्रवक्ता ने 10 लोगों की मौत की पुष्टि की है।

 ⁠

Read More : TATA Motors Share Price: एक साल में बुरी तरह टूटा ये शेयर! 38% का नुकसान और अब नया टारगेट आया सामने 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।