Syria Church Suicide Bombing: चर्च के अंदर चल रही थी प्रार्थना, शख्स ने खुद को बम से उड़ाया, 15 की मौत

चर्च के अंदर चल रही थी प्रार्थना, शख्स ने खुद को बम से उड़ाया, Prayers were going on inside the church, a man blew himself up with a bomb

Edited By :  
Modified Date: June 23, 2025 / 12:00 AM IST
,
Published Date: June 22, 2025 10:42 pm IST
Syria Church Suicide Bombing: चर्च के अंदर चल रही थी प्रार्थना, शख्स ने खुद को बम से उड़ाया, 15 की मौत
HIGHLIGHTS
  • मला सेंट एलियास चर्च (Mar Elias) के भीतर प्रार्थना के समय हुआ।
  • हमलावर ने चर्च में घुसकर फायरिंग की और फिर खुद को उड़ा लिया।
  • सीरियाई गृह मंत्रालय ने पुष्टि की कि यह हमला ISIS से जुड़े आतंकी ने किया।

दमिश्कः Syria Church Suicide Bombing: सीरिया में रविवार को एक आत्मघाती हमलावर ने लोगों से भरे एक चर्च के अंदर खुद को उड़ा लिया। सरकारी टेलीविजन और युद्ध निगरानी संस्था ने यह जानकारी दी। दमिश्क के बाहरी इलाके में स्थित द्वेइला में विस्फोट उस समय हुआ जब लोग मार एलियास चर्च के अंदर प्रार्थना कर रहे थे। ब्रिटेन स्थित युद्ध निगरानी संस्था ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ का कहना है कि 30 लोग घायल हुए और मारे गए, लेकिन सटीक संख्या स्पष्ट नहीं है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि हताहतों में बच्चे भी शामिल हैं।

Read More : Sexy Video : देसी भाभी ने लगाया हॉटनेस का तड़का, बीच सड़क पर दिखाई सेक्सी अदाएं, वीडियो देखकर आंख मलने लगे लड़के 

Syria Church Suicide Bombing: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरिया की राजधानी दमिश्क के ड्वैला इलाके में स्थित Mar Elias चर्च में आत्मघाती बम विस्फोट हुआ है। जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई। सीरियाई सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक हमलावर ने चर्च के भीतर खुद को उड़ा लिया। सीरिया के गृह मंत्रालय ने पुष्टि की है कि दमिश्क के डुवैला (Douweila) इलाके में स्थित सेंट एलियास चर्च (St। Elias Church) में हुए भीषण आत्मघाती हमले को आतंकी संगठन ISIS से जुड़े आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया। मंत्रालय के मुताबिक हमलावर पहले चर्च में घुसा, भीड़ पर अंधाधुंध फायरिंग की, और फिर खुद को विस्फोटक जैकेट से उड़ा लिया।

Read More : America Issued Advisory: भारत यात्रा के दौरान सर्तक रहें अमेरिकी नागरिक, अमेरिका ने जारी की एडवाइजरी

यह आत्मघाती हमला कब और कहां हुआ?

यह हमला रविवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क के डुवैला इलाके में स्थित सेंट एलियास चर्च में हुआ।

इस हमले में कितने लोगों की मौत हुई?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है और 30 से अधिक घायल हैं।

क्या हमलावर की पहचान हुई है?

सीरियाई गृह मंत्रालय ने बताया कि हमलावर आतंकी संगठन ISIS से जुड़ा था, लेकिन उसकी व्यक्तिगत पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है।

क्या हमले में बच्चे भी घायल हुए हैं?

हां, स्थानीय मीडिया के अनुसार हताहतों में बच्चे भी शामिल हैं।

क्या यह हमला पहले से प्लान किया गया था?

हालांकि विस्तृत जांच जारी है, लेकिन प्रारंभिक रिपोर्ट्स से पता चलता है कि हमलावर ने सुनियोजित तरीके से चर्च में घुसकर हमला किया।