Syria Church Suicide Bombing
दमिश्कः Syria Church Suicide Bombing: सीरिया में रविवार को एक आत्मघाती हमलावर ने लोगों से भरे एक चर्च के अंदर खुद को उड़ा लिया। सरकारी टेलीविजन और युद्ध निगरानी संस्था ने यह जानकारी दी। दमिश्क के बाहरी इलाके में स्थित द्वेइला में विस्फोट उस समय हुआ जब लोग मार एलियास चर्च के अंदर प्रार्थना कर रहे थे। ब्रिटेन स्थित युद्ध निगरानी संस्था ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ का कहना है कि 30 लोग घायल हुए और मारे गए, लेकिन सटीक संख्या स्पष्ट नहीं है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि हताहतों में बच्चे भी शामिल हैं।
Syria Church Suicide Bombing: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरिया की राजधानी दमिश्क के ड्वैला इलाके में स्थित Mar Elias चर्च में आत्मघाती बम विस्फोट हुआ है। जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई। सीरियाई सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक हमलावर ने चर्च के भीतर खुद को उड़ा लिया। सीरिया के गृह मंत्रालय ने पुष्टि की है कि दमिश्क के डुवैला (Douweila) इलाके में स्थित सेंट एलियास चर्च (St। Elias Church) में हुए भीषण आत्मघाती हमले को आतंकी संगठन ISIS से जुड़े आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया। मंत्रालय के मुताबिक हमलावर पहले चर्च में घुसा, भीड़ पर अंधाधुंध फायरिंग की, और फिर खुद को विस्फोटक जैकेट से उड़ा लिया।
Read More : America Issued Advisory: भारत यात्रा के दौरान सर्तक रहें अमेरिकी नागरिक, अमेरिका ने जारी की एडवाइजरी