रूस के साथ कैदियों की अदला-बदली जारी : यूक्रेनी अधिकारी

रूस के साथ कैदियों की अदला-बदली जारी : यूक्रेनी अधिकारी

रूस के साथ कैदियों की अदला-बदली जारी :  यूक्रेनी अधिकारी
Modified Date: May 23, 2025 / 05:52 pm IST
Published Date: May 23, 2025 5:52 pm IST

वाशिंगटन, 23 मई (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि रूस और यूक्रेन ने बड़ी संख्या में युद्ध बंदियों की अदला-बदली की है, वहीं एक यूक्रेनी अधिकारी ने कहा कि अदला-बदली का काम जारी है, लेकिन यह अभी पूरा नहीं हुआ है।

रूस ने इस बात की तुरंत पुष्टि नहीं की कि युद्ध बंदियों की अदला-बदली चल रही है।

राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ’ पर कहा, ‘‘रूस और यूक्रेन के बीच बड़े पैमाने पर कैदियों की अदला-बदली का काम अभी-अभी पूरा हुआ है।’’

 ⁠

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘…जल्दी ही यह प्रभावी हो जाएगा।’’ हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि इसका क्या मतलब है।

यूक्रेन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि कैदियों की अदला-बदली का काम शुक्रवार सुबह से चल रहा था और अभी यह पूरा नहीं हुआ है।

ट्रंप ने अपने पोस्ट में कहा, ‘‘इससे कुछ बड़ा हो सकता है?’

वह जाहिर तौर पर युद्ध को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय राजनयिक प्रयासों का जिक्र कर रहे थे।

व्हाइट हाउस और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के अधिकारियों ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए किए गए अनुरोधों का तुरंत जवाब नहीं दिया।

एपी अविनाश सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में