गोल्डन ग्लोब समारोह के प्रस्तोता में प्रियंका चोपड़ा जोनास भी शामिल
गोल्डन ग्लोब समारोह के प्रस्तोता में प्रियंका चोपड़ा जोनास भी शामिल
लॉस एंजिलिस, नौ जनवरी (भाषा) अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस इस सप्ताहांत अमेरिका में होने वाले ‘83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड’ समारोह में प्रस्तोता में शामिल होंगी। आयोजकों ने यह जानकारी दी।
यह समारोह 11 जनवरी को लॉस एंजिलिस के बेवर्ली हिल्टन में आयोजित किया जाएगा जिसमें फिल्म, टेलीविजन और पॉडकास्ट के क्षेत्र में वर्ष की उत्कृष्ट उपलब्धियों को सराहा जाएगा। यह पहली बार है कि पॉडकास्ट को भी इसमें शामिल किया है। कॉमेडियन निक्की ग्लेजर एक बार फिर इस समारोह की मेजबानी करेंगी।
गोल्डन ग्लोब के आधिकारिक सोशल मीडिया खाते से किए गए पोस्ट के अनुसार प्रियंका, एना डी आर्मस, जॉर्ज क्लूनी और जूलिया रॉबर्ट्स सहित कई मशहूर सितारों के साथ पुरस्कार समारोह में प्रस्तोता की भूमिका में होंगी।
समारोह के लिए जिन अन्य प्रस्तोता के नामों की पुष्टि हुई है, उनमें मिला कुनिस, जेनिफर गार्नर, अमांडा सेफ्राइड, क्रिस पाइन और केविन हार्ट शामिल हैं।
पॉल थॉमस एंडरसन द्वारा निर्देशित और लियोनार्डो डिकैप्रियो अभिनीत फिल्म ‘वन बैटल आफ्टर अनदर’ अलग-अलग नौ श्रेणिया में नामित है। यह फिल्म सर्वश्रेष्ठ फिल्म सहित कई अभिनय और निर्देशन श्रेणियों में सबसे आगे है। इसके बाद ‘सेंटिमेंटल वैल्यू’ आठ और ‘सिनर्स’ सात श्रेणियों में नामित है।
टेलीविजन की बात करें तो ‘द व्हाइट लोटस’ छह श्रणियों में नामांकन के साथ शीर्ष पर है।
प्रियंका को हाल में एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ में इदरीस एल्बा और जॉन सीना के साथ देखा गया था। वह ‘द ब्लफ’ और फिल्मकार एस. एस. राजामौली की फिल्म ‘वाराणसी’ में नजर आएंगी।
भाषा खारी मनीषा
मनीषा

Facebook


