‘हाई प्रोफाइल’ ‘कैपिटल हिल’ मामले के अभियोजक ने अपनी बर्खास्तगी को लेकर सरकार के खिलाफ मुकदमा किया

‘हाई प्रोफाइल’ ‘कैपिटल हिल’ मामले के अभियोजक ने अपनी बर्खास्तगी को लेकर सरकार के खिलाफ मुकदमा किया

‘हाई प्रोफाइल’ ‘कैपिटल हिल’ मामले के अभियोजक ने अपनी बर्खास्तगी को लेकर सरकार के खिलाफ मुकदमा किया
Modified Date: July 25, 2025 / 09:28 am IST
Published Date: July 25, 2025 9:28 am IST

वाशिंगटन, 25 जुलाई (एपी) अमेरिका के ‘कैपिटल हिल’ (संसद भवन परिसर) में छह जनवरी, 2021 को हमला करने वाली भीड़ में शामिल कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा चलाने वाले अभियोजक माइकल गॉर्डन ने अपनी बर्खास्तगी को लेकर सरकार के खिलाफ मुकदमा किया है।

गॉर्डन को यह साबित करना है कि वह अपने काम में अच्छे थे, इसके बावजूद न्याय विभाग ने उन्हें बर्खास्त किया।

गॉर्डन ने बृहस्पतिवार को संघीय सरकार पर मुकदमा दायर किया और दावा किया गया कि 27 जून को उनकी बर्खास्तगी का निर्णय राजनीति से प्रेरित प्रतिशोध का मामला है क्योंकि उन्होंने ‘कैपिटल’ पर धावा बोलने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों पर मुकदमा चलाया था।

 ⁠

वह और न्याय विभाग के दो अन्य पूर्व अधिकारी विभाग, अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी और राष्ट्रपति के कार्यकारी कार्यालय के खिलाफ एक मुकदमे में वादी हैं।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जनवरी में ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) लौटने के बाद से न्याय विभाग के कई वकीलों को या तो बर्खास्त कर दिया गया, पदावनत कर दिया गया या जबरन नौकरी से हटा दिया गया या फिर उन्होंने पद छोड़ दिया है।

गॉर्डन और अन्य वादी पेट्रीसिया हार्टमैन और जोसेफ टिरेल एक मुकदमा दायर करने वाले पहले व्यक्ति प्रतीत होते हैं।

हार्टमैन कोलंबिया जिले के अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय में जनसंपर्क विशेषज्ञ थे जबकि टिरेल विभाग के नैतिकता कार्यालय के प्रमुख थे।

गॉर्डन (47) ने बताया कि उन्हें नौकरी से निकाले जाने से दो दिन पहले एक प्रदर्शन रिपोर्ट मिली थी और उन्हें सबसे अधिक रेटिंग मिली थी। बॉन्डी द्वारा हस्ताक्षरित उनके एक पृष्ठ के बर्खास्तगी पत्र में उनकी बर्खास्तगी का कोई कारण नहीं बताया गया था।

गॉर्डन 2017 में विभाग में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि उन्हें न्याय विभाग के इतिहास की सबसे बड़ी जांच में भूमिका निभाने पर गर्व है।

एपी सुरभि अमित

अमित


लेखक के बारे में