बेरूत, 27 जनवरी (एपी) स्वीडन और नीदरलैंड में धुर दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं द्वारा इस्लाम के पवित्र ग्रंथ कुरान को जलाए जाने के विरोध में शुक्रवार को कई मुस्लिम बहुल देशों में विरोध-प्रदर्शन हुए।
पाकिस्तान, इराक और लेबनान सहित अन्य मुस्लिम देशों में प्रदर्शनकारियों को शांतिपूर्वक तितर-बितर कर दिया गया। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में पुलिस अधिकारियों ने स्वीडन के दूतावास की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे कुछ प्रदर्शनकारियों को रोक दिया।
लेबनान की राजधानी बेरूत में करीब 200 प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन के दौरान स्वीडन और नीदरलैंड के झंडे जलाए।
इराक के शक्तिशाली शिया धर्मगुरु मुक्तदा अल-सदर ने शुक्रवार को सवाल उठाया कि क्या अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब दूसरों की आस्थाओं को ठेस पहुंचाना है।
अल-सदर के हजारों समर्थक बगदाद में एक मस्जिद के बाहए एकत्र हुए और स्वीडन और नीदरलैंड में कुरान की बेअदबी की कड़ी निंदा की।
एपी शफीक पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
रूस के परमाणु मिसाइल बल ने अभ्यास में भाग लिया
4 hours ago