यूक्रेन युद्ध विराम के प्रस्ताव से पुतिन सैद्धांतिक रूप से सहमत

यूक्रेन युद्ध विराम के प्रस्ताव से पुतिन सैद्धांतिक रूप से सहमत

यूक्रेन युद्ध विराम के प्रस्ताव से पुतिन सैद्धांतिक रूप से सहमत
Modified Date: March 14, 2025 / 10:43 pm IST
Published Date: March 14, 2025 10:43 pm IST

मॉस्को, 14 मार्च (एपी) रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह यूक्रेन में 30 दिन के युद्ध विराम के अमेरिकी प्रस्ताव से सिद्धांत रूप में सहमत हैं, लेकिन इस बात पर जोर दिया कि शर्तों पर अभी काम किया जाना है।

पुतिन ने कहा कि किसी भी युद्ध विराम से स्थायी शांति का मार्ग प्रशस्त होना चाहिए।

पुतिन ने रूस में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “यह विचार अपने आप में सही है और हम निश्चित रूप से इसका समर्थन करते हैं।”

 ⁠

उन्होंने कहा, “लेकिन ऐसे मुद्दे हैं जिन पर हमें चर्चा करने की आवश्यकता है, और मुझे लगता है कि हमें अपने अमेरिकी सहयोगियों और साझेदारों के साथ इस बारे में बात करने की आवश्यकता है तथा, संभवतः, राष्ट्रपति ट्रंप से फोन पर बात करके उनके साथ इस पर चर्चा करनी चाहिए।”

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि रूस से “अच्छे संकेत” मिल रहे हैं और उन्होंने पुतिन के बयान को लेकर सतर्कतापूर्ण आशावाद प्रदर्शित किया। उन्होंने दोहराया कि वह पुतिन से बात करने के लिए तैयार हैं और इस बात पर जोर दिया कि युद्ध को समाप्त करने का समय आ गया है।

ट्रंप ने बृहस्पतिवार को व्हाइट हाउस में नाटो महासचिव मार्क रूट के साथ बैठक की शुरुआत में कहा, पुतिन ने “बहुत आशाजनक बयान दिया, लेकिन यह पूरा नहीं था।” उन्होंने कहा कि अब हम देखेंगे कि रूस वार्ता करता है या नहीं। अगर नहीं तो यह दुनिया के लिए बहुत निराशाजनक क्षण होगा।”

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि पुतिन युद्ध विराम को “अनिवार्य रूप से अस्वीकार करने की तैयारी कर रहे हैं”।

जेलेंस्की ने राष्ट्र के नाम अपने रात्रिकालीन संबोधन में कहा कि पुतिन “राष्ट्रपति ट्रंप को सीधे तौर पर यह बताने से डरते हैं कि वह इस युद्ध को जारी रखना चाहते हैं, यह कि वह यूक्रेनियों को मारना चाहते हैं।”

एपी प्रशांत पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में