पुतिन युद्ध को आगे बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं: अमेरिकी सांसद

पुतिन युद्ध को आगे बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं: अमेरिकी सांसद

पुतिन युद्ध को आगे बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं: अमेरिकी सांसद
Modified Date: June 1, 2025 / 11:16 pm IST
Published Date: June 1, 2025 11:16 pm IST

पेरिस, एक जून (एपी) अमेरिका के दो वरिष्ठ सांसदों ने रविवार को आगाह करते हुए कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शांति वार्ता को रोक कर यूक्रेन पर एक नये आक्रमण की तैयारी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अगले दो सप्ताह इस युद्ध के भविष्य को आकार दे सकते हैं, जिसकी वजह से पहले से ही कई शहर तबाह हो चुके हैं, लाखों लोग विस्थापित हुए हैं।

रिपब्लिकन पार्टी के सांसद लिंडसे ग्राम और डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद रिचमंड ब्लूमेंथल ने पेरिस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात के बाद ‘एसोसिएटेड प्रेस’ से यह बात कही।

 ⁠

ग्राहम ने पुतिन के बारे में कहा, “इस यात्रा से मुझे पता चला कि वह युद्ध को आगे बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं।”

ब्लूमेंथल ने कहा, ‘रूस एक नये आक्रमण की तैयारी कर रहा है।’

एपी

जोहेब सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में