यूक्रेन युद्ध के बारे में मंगलवार को बात करेंगे पुतिन और ट्रंप |

यूक्रेन युद्ध के बारे में मंगलवार को बात करेंगे पुतिन और ट्रंप

यूक्रेन युद्ध के बारे में मंगलवार को बात करेंगे पुतिन और ट्रंप

Edited By :  
Modified Date: March 17, 2025 / 07:54 PM IST
,
Published Date: March 17, 2025 7:54 pm IST

वाशिंगटन, 17 मार्च (एपी) यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के प्रयासों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करेंगे। यह कदम संघर्ष में एक संभावित महत्वपूर्ण बिंदु हो सकता है, तथा ट्रंप के लिए अमेरिकी विदेश नीति का पुनर्निर्धारण करने का एक अवसर हो सकता है।

अमेरिकी नेता ट्रंप ने रविवार शाम को ‘एयरफोर्स वन’ (अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला विमान) में सवार होकर फ्लोरिडा से वाशिंगटन जाते समय पत्रकारों को इस संबंध में जानकारी दी।

ट्रंप ने कहा, ‘‘हम देखेंगे कि क्या हमारे पास मंगलवार तक घोषणा करने के लिए कुछ है। मैं राष्ट्रपति पुतिन से मंगलवार को बात करूंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सप्ताहांत में बहुत काम किया गया है। हम देखना चाहते हैं कि क्या हम इस युद्ध को समाप्त कर सकते हैं।’’

क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने दोनों नेताओं के मंगलवार को बात करने की योजना की सोमवार सुबह पुष्टि की, लेकिन विस्तृत जानकारी देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि ‘‘हम घटनाओं के पहले कुछ नहीं कहते हैं’’ और ‘‘दोनों राष्ट्रपतियों के बीच बातचीत की विषय-वस्तु किसी पूर्व चर्चा का विषय नहीं होती है।’’

यूरोपीय सहयोगी, पुतिन के प्रति ट्रंप के आकर्षण तथा यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के प्रति उनके सख्त रुख से चिंतित हैं, जिन्हें करीब दो सप्ताह पहले तब तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा था, जब वह ‘ओवल ऑफिस’ (अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय) आये थे।

रूस ने करीब तीन साल पहले यूक्रेन पर हमला किया था।

ट्रंप ने कहा कि युद्ध समाप्त करने के लिए भूमि और बिजली संयंत्र बातचीत का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम जमीन के बारे में बात करेंगे। हम बिजली संयंत्रों के बारे में बात करेंगे।’’

ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए हाल में मॉस्को का दौरा किया था।

रूस ने 2022 में यूक्रेन पर आक्रमण शुरू करने के बाद यूक्रेन के चार क्षेत्रों पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। इनमें पूर्व में डोनेत्स्क और लुहान्स्क क्षेत्र और देश के दक्षिण-पूर्व में खेरसॉन और ज़ापोरिज्जिया क्षेत्र – लेकिन वह चारों में से किसी पर भी पूरी तरह से नियंत्रण नहीं रखता है।

पिछले साल पुतिन ने शांति की मांगों में से एक के रूप में सभी चार क्षेत्रों से कीव के सैनिकों की वापसी को सूचीबद्ध किया था। 2014 में रूस ने यूक्रेन से क्रीमिया को भी अपने में मिला लिया था।

ज़ापोरिज्जिया क्षेत्र के कब्जे वाले हिस्से में, मास्को ज़ापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र को नियंत्रित करता है – जो यूरोप में सबसे बड़ा है। संयुक्त राष्ट्र की अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने संभावित परमाणु आपदा की आशंकाओं के बीच संयंत्र के बारे में अक्सर चिंता व्यक्त की है।

ट्रंप ने ‘एयरफोर्स वन’ में पत्रकारों से कहा कि हाल में शेयर बाजार में उथल-पुथल और आर्थिक प्रभाव को लेकर चिंता के बावजूद वह दो अप्रैल को शुल्क लगाने की अपनी योजना को आगे बढ़ाएंगे।

एपी अमित रंजन दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)