समुद्र के ऊपर से गुजरने के दौरान मदद के संदेश के बाद क्वांटास के विमान को सुरक्षित उतारा गया

समुद्र के ऊपर से गुजरने के दौरान मदद के संदेश के बाद क्वांटास के विमान को सुरक्षित उतारा गया

  •  
  • Publish Date - January 18, 2023 / 10:39 AM IST,
    Updated On - January 18, 2023 / 10:39 AM IST

सिडनी, 18 जनवरी (एपी) न्यूजीलैंड से आए क्वांटास के एक विमान ने बुधवार को समुद्र के ऊपर से गुजरने के दौरान मदद के लिए संदेश जारी किया जिसके बाद विमान को सिडनी हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया।

न्यूजीलैंड के ऑकलैंड से आने के बाद ‘क्वांटास फ्लाइट 144’ के लिए आपातकालीन सेवाएं रवाना हुईं।

कई समाचार वेबसाइट ने बताया कि प्रशांत महासागर के ऊपर उड़ रहे विमान के एक इंजन ने काम करना बंद कर दिया था। बोइंग 737 जेट में दो इंजन हैं।

एयरसर्विसेज ऑस्ट्रेलिया के अनुसार, जब कोई उड़ान गंभीर और आसन्न खतरे में होती है और तत्काल सहायता की आवश्यकता होती है, तो मदद के लिए एक संदेश जारी किया जाता है।

एपी सुरभि मनीषा

मनीषा