महारानी एलिजाबेथ ने कोविड-19 से थकान के अनुभव को बयां किया |

महारानी एलिजाबेथ ने कोविड-19 से थकान के अनुभव को बयां किया

महारानी एलिजाबेथ ने कोविड-19 से थकान के अनुभव को बयां किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : April 11, 2022/8:29 pm IST

लंदन, 11 अप्रैल (भाषा) ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने खुद के कोविड-19 से उबरने का जिक्र पहली बार करते हुए बताया कि किस तरह फरवरी में संक्रमित होने का पता चलने के बाद उन्होंने बहुत थकान महसूस की।

ब्रिटेन की 95 वर्षीय महारानी पिछले सप्ताह पूर्वी लंदन के एक अस्पताल में उनके नाम पर शुरू हुए एक नए कोविड-19 वार्ड के डिजिटल उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रही थीं।

सोमवार को जारी फुटेज के अनुसार महारानी ने आधिकारिक रूप से व्हाइटचैपल के रॉयल लंदन अस्पताल में क्वीन एलिजाबेथ यूनिट का उद्घाटन किया और महामारी के दौरान अस्पताल की सेवाओं का लाभ उठाने वाले रोगियों एवं यहां के कर्मचारियों की कहानियां सुनीं।

कोविड-19 के रोगी रहे आसिफ हुसैन और उनकी पत्नी शमीना से बातचीत में महारानी ने वायरस के बारे में कहा, ‘‘यह आदमी को बहुत थका देता है और निचोड़ देता है। सही बात है ना? यह खतरनाक महामारी।’’

उन्होंने मरीजों की परेशानियों को बयां करते हुए कहा, ‘‘जाहिर है कि आपका अपने रिश्तेदारों से नहीं मिल पाना बहुत कठिनाई भरा होता है।’’

भाषा वैभव नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)