रेड क्रॉस को गाजा में इजराइली बंधक का शव मिला

रेड क्रॉस को गाजा में इजराइली बंधक का शव मिला

रेड क्रॉस को गाजा में इजराइली बंधक का शव मिला
Modified Date: November 9, 2025 / 08:41 pm IST
Published Date: November 9, 2025 8:41 pm IST

तेल अवीव, नौ नवंबर (एपी) इजराइल ने कहा है कि रेड क्रॉस को गाजा में एक बंधक का शव मिला है। हमास ने घोषणा की है कि वह हदर गोल्डिन का शव छोड़ रहा है।

गोल्डिन, एक इजराइली सैनिक था जिसकी 2014 में हत्या कर दी गई थी और उसके शव को 11 वर्षों से रखा गया था।

इजराइली सैनिक के शव को रविवार को पहचान के लिए इजराइल और राष्ट्रीय फॉरेंसिक संस्थान में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

 ⁠

यदि शव की पहचान बंधक के रूप में होती है, तो गाजा में बंधकों के चार शव बचे रहेंगे।

एपी रवि कांत रवि कांत दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में