रूस ने यूक्रेन की राजधानी में मिसाइल, ड्रोन हमले किए, दो लोगों की मौत

रूस ने यूक्रेन की राजधानी में मिसाइल, ड्रोन हमले किए, दो लोगों की मौत

रूस ने यूक्रेन की राजधानी में मिसाइल, ड्रोन हमले किए, दो लोगों की मौत
Modified Date: May 7, 2025 / 02:03 pm IST
Published Date: May 7, 2025 2:03 pm IST

कीव, सात मई (एपी) रूस ने यूक्रेन की राजधानी को निशाना बनाते हुए मिसाइल और सिलसिलेवार ड्रोन हमले किए जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। यूक्रेनी अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

‘कीव सिटी मिलिट्री एडमिनिस्ट्रेशन’ ने टेलीग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि हमले में चार बच्चों सहित आठ लोग घायल भी हुए हैं।

ड्रोन हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब द्वितीय विश्व युद्ध में जीत के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले विजय दिवस के अवसर पर मॉस्को में कई समारोह आयोजित किए जाएंगे तथा राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ तीन साल से अधिक समय से जारी युद्ध को लेकर कुछ समय पहले एकतरफा 72 घंटे के युद्ध विराम की घोषणा की है।

 ⁠

यूक्रेन तत्काल युद्ध विराम की कोशिशों में सफल नहीं हो पाया है।

रूस ने कहा है कि ‘‘मानवीय आधार’’ पर यह युद्ध विराम बृहस्पतिवार से प्रभावी होगा और शनिवार तक जारी रहेगा।

यूक्रेन के प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि राजधानी कीव के हवाई क्षेत्र में कम से कम एक बैलिस्टिक मिसाइल और 28 रूसी ड्रोन के दाखिल होने की सूचना दर्ज की गई। उन्होंने दावा किया कि वायु सेना ने मिसाइल और 11 ड्रोन को मार गिराया।

उन्होंने बताया कि ड्रोन के मलबे से शेवचनकिव्सकी जिले में एक पांच मंजिला आवासीय इमारत के कई फ्लैट में आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि तीन बच्चों सहित चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य को मौके पर ही उपचार दिया गया।

‘कीव सिटी मिलिट्री एडमिनिस्ट्रेशन’ के अनुसार, स्वियातोशिन्स्की जिले में ड्रोन का मलबा नौ मंजिला इमारत पर गिरने के कारण ऊपरी मंजिल के फ्लैट में आग लग गई। मौके से पांच लोगों को बचाया गया।

ड्रोन हमले में नीप्रोव्स्की जिले में एक बहुमंजिला इमारत की ऊपरी मंजिलें आंशिक रूप से नष्ट हो गईं, लेकिन किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। सोलोम्यंस्की में एक बैलिस्टिक मिसाइल को वायु सेना ने हवा में निष्क्रिय कर दिया लेकिन उसका आगे का हिस्सा (वारहेड) गैर-आवासीय ढांचे पर गिर गया जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया।

हमले के संबंध में मॉस्को की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

एपी खारी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में