रूस खारकीव में बफर जोन चाहता है लेकिन कब्जा करने की उसकी योजना नहीं: पुतिन |

रूस खारकीव में बफर जोन चाहता है लेकिन कब्जा करने की उसकी योजना नहीं: पुतिन

रूस खारकीव में बफर जोन चाहता है लेकिन कब्जा करने की उसकी योजना नहीं: पुतिन

:   Modified Date:  May 17, 2024 / 06:39 PM IST, Published Date : May 17, 2024/6:39 pm IST

कीव, 17 मई (एपी) रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन के खारकीव क्षेत्र में उसके हमले का उद्देश्य एक ‘बफर जोन’ बनाना है लेकिन शहर पर कब्जा करने की उसकी कोई योजना नहीं है।

चीन के हार्बिन के दौरे पर शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए पुतिन ने कहा कि रूस के बेलगोरोड क्षेत्र में यूक्रेनी गोलाबारी के जवाब में रूस ने खारकीव क्षेत्र में हमले किए।

उन्होने कहा, “मैंने सार्वजनिक रूप से कहा है कि अगर यह जारी रहा तो हम एक सुरक्षा क्षेत्र, एक जोखिम मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए मजबूर होंगे।”

पुतिन ने कहा कि रूसी सैनिक “योजना के अनुसार प्रतिदिन आगे बढ़ रहे हैं”। उन्होंने कहा कि रूस की फिलहाल खारकीव पर कब्जा करने की कोई योजना नहीं है।

एपी प्रशांत नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)