संरा ने सूडान से शांति समझौते पर जल्द कदम उठाने की अपील की

संरा ने सूडान से शांति समझौते पर जल्द कदम उठाने की अपील की

संरा ने सूडान से शांति समझौते पर जल्द कदम उठाने की अपील की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: June 4, 2021 5:36 am IST

संयुक्त राष्ट्र, चार जून (एपी) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बृहस्पतिवार को सूडान की सरकार से आग्रह किया कि वह जल्द एक परिवर्तनकारी विधान परिषद का गठन करे और अक्टूबर में हुए शांति समझौते के सुरक्षा उपायों और अन्य प्रावधानों को लागू करे।

उसने कहा कि इसकी बेहद आवश्यकता है ताकि सूडान के लोगों को ‘‘एक शांतिपूर्ण, स्थिर, लोकतांत्रिक और समृद्ध भविष्य’’ मिल सके।

सुरक्षा परिषद द्वारा सर्वसम्मति से पारित किए गए एक प्रस्ताव में शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले सभी देशों से पश्चिमी दारफुर क्षेत्र और दो अन्य क्षेत्रों, ब्लू नाइल और साउथ कोर्डोफन में संघर्ष के मूल कारणों से निपटने का आग्रह भी किया है।

 ⁠

दारफुर संघर्ष 2003 में शुरू हुआ जब मूलनिवासी अफ्रीकी समूहों ने अरब-प्रभुत्व वाली सूडान की सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए विद्रोह किया था। खारतूम की सरकार पर स्थानीय खानाबदोश अरब जनजातियों को हथियार देने और उन्हें नागरिकों पर हमला करने के लिए आजाद छोड़ने का आरोप लगाया गया था। इन आरोपों को उसने हमेशा खारिज किया है।

एपी निहारिका मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में