ब्रिटेन में बेकाबू हुआ कोरोना का नया स्ट्रेन, सऊदी अरब ने निलंबित कीं अंतरराष्ट्रीय उड़ानें

ब्रिटेन में बेकाबू हुआ कोरोना का नया स्ट्रेन, सऊदी अरब ने निलंबित कीं अंतरराष्ट्रीय उड़ानें

  •  
  • Publish Date - December 21, 2020 / 04:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

दुबई, 21 दिसम्बर (भाषा) सऊदी अरब ने कोरोना वायरस के एक नए प्रकार (स्ट्रेन) के सामने आने और उसके तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर अस्थायी रूप से अपनी सभी अंतरराष्ट्रीय यात्री विमान सेवाएं स्थगित कर दी हैं।

ये भी पढ़ें- CM शिवराज सिंह चौहान आज लेंगे मैराथन बैठकें, देखें दिनभर का शेड्यूल

देश के गृह मंत्रालय ने कहा कि ‘‘ वायरस की प्रकृति के बारे में चिकित्सा संबंधी जानकारी स्पष्ट होने तक ’’ इस एक सप्ताह के उड़ान प्रतिबंध को और बढ़ाया जा सकता है।

उसने कहा कि देश के भू और समुद्री बंदरगाह भी बंद रहेंगे। सरकार ने पिछले तीन महीने में यूरोपीय देशों से लौटे सभी लोगों को तत्काल कोविड-19 जांच कराने का आदेश दिया है।

ये भी पढ़ें- एक ही परिवार के दो महिलाओं की हत्या, पिता-पुत्र लापता, इलाके में सनसनी

मंत्रालय ने कहा कि निलंबन से देश के मालवाहक उड़नों और आपूर्ति श्रृंखला पर कोई असर नहीं पड़ेगा।