सऊदी के सुल्तान सलमान ने बेटे मुहम्मद बिन सलमान को उत्तराधिकारी घोषित किया

सऊदी के सुल्तान सलमान ने बेटे मुहम्मद बिन सलमान को उत्तराधिकारी घोषित किया

सऊदी के सुल्तान सलमान ने बेटे मुहम्मद बिन सलमान को उत्तराधिकारी घोषित किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: June 21, 2017 10:30 am IST

सऊदी के सुल्तान सलमान ने अपनी भतीजे मुहम्मद बिन नायेफ को हटाकर अपने बेटे मुहम्मद बिन सलमान को उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है. अपने पिता के बाद अब प्रिंस सलमान सऊदी की गद्दी पर बैठेंग. प्रिंस सलमान को प्रिंस बनाने की तैयारी पहले से ही दिख रही थी.

उनसे पहले क्राउन प्रिंस रहे 57 साल के नायेफ से धीरे-धीरे सभी शक्तियां छीनी जा रही थीं। नायफ से राजकुमार का क्राउन छीनने के अलावा उनसे देश के सबसे शक्तिशाली आतंरिक सुरक्षा मंत्री का पद भी छीन लिया गया। 

सऊदी अरब की न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, बिन नायफ जो सालों से आतंकवाद रोधी कार्यक्रमों के लिए काम कर रहे थे उन्होंने साल 2003-06 में अलकायदा समूह के बम विस्फोटों को भी नाकाम कर दिया था, उन्हें अब सभी पदों से मुक्त कर दिया गया है।

 ⁠

 


लेखक के बारे में