यहां 5वीं-11वीं के छात्रों के लिए खुला स्कूल, जल्द शुरू होगी अन्य कक्षाओं की पढ़ाई, क्लास में बच्चों को मास्क पहनना अनिवार्य नहीं

यहां 5वीं-11वीं के छात्रों के लिए खुला स्कूल, जल्द शुरू होगी अन्य कक्षाओं की पढ़ाई, क्लास में बच्चों को मास्क पहनना अनिवार्य नहीं

  •  
  • Publish Date - July 6, 2020 / 12:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

कोलंबो: दुनिया के कई देशों में लगातार कोरोना का कहर लगातार जारी है। कुछ देशों में संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है तो कुछ देशों में हालात सुधरते नजर आ रहे हैं। इसी बीच श्रीलंका से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि श्रीलंका सरकार ने लगभग 4 महीने के लॉकडाउन के बाद स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी है। बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते श्रीलंका में लगभग 115 दिन तक लॉकडाउन किया गया था।

Read More: कृषि मंत्री चौबे का बड़ा बयान, कहा- लोगों को केंद्र की किसान सम्मान निधि से ज्यादा पैसा गोबर से देगी छत्तीसगढ़ सरकार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रीलंका में स्कूल अलग-अलग चार चरण में खुलेंगे। कक्षाओं के हिसाब से अलग—अलग चरण बनाए गए हैं। जानकारी के अनुसार पहले चरण की शुरुआत आज यानि 6 जुलाई से हो चुका है। इस चरण में 5वीं, 11वीं और 13वीं कक्षा तक के स्कूलों को खोलने की अनुमति दी गई है। वहीं दूसरे चरण में दसवीं और बारहवीं के स्टूडेंट्स 20 जुलाई से स्कूल जा सकेंगे। तीसरी, चौथर, छठी, सातवीं, आठवीं और नौवीं कक्षा के लिए स्कूल 27 जुलाई से खोले जाएंगे। इसके अलावा पहली और दूसरी कक्षा के छात्रों के लिए 10 अगस्त से स्कूल खोल दिए जाएंगे।

Read More: उमा भारती ने कहा मै’मोगली’हूं..शेर की सवारी करती हूं, राघोगढ़ के शेर को 2003 में कर चुकी हूं बेसुध

बच्चों को स्कूल में मास्क लगाना नहीं होगा अनिवार्य
स्कूलों को खोलने की अनुमति के साथ ही सरकार ने जरूरी गाइडलाइन भी जारी की है। सरकार की ओर जारी दिशा निर्देश के अनुसार बच्चों को अगर बुखार या किसी भी प्रकार की सर्दी खांसी की शिकायत हो तो स्कूल आने की जरूरत नहीं है। स्कूल में कक्षाओं में बच्चों को मास्क लगाना अनिवार्य नहीं है, लेकिन घर से स्कूल आने और स्कूल से घर लौटने के दौरान उन्हें मास्क पहनना होगा।

Read More: MLA धर्मजीत सिंह का बड़ा बयान, कहा- मरवाही उपचुनाव अपने दम पर लड़ेगी JCCJ, कांग्रेस में विलय का सवाल ही पैदा नहीं होता