उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित टीटीपी के कमांडर को मार गिराया
उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित टीटीपी के कमांडर को मार गिराया
पेशावर, छह नवंबर (भाषा) पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवाद निरोधक विभाग ने संयुक्त अभियान के दौरान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन टीटीपी के एक कमांडर को बृहस्पतिवार को मार गिराया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
दक्षिणी खैबर पख्तूनख्वा में करक के अम्बेरी कल्ला क्षेत्र में खुफिया सूचना पर आधारित अभियान मुठभेड़ में बदल गया और करीब चार घंटे तक गोलीबारी जारी रही जिसमें तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) कमांडर हकीम निसार मारा गया।
गोलीबारी के दौरान तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए और उन्हें तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
सुरक्षा अधिकारियों ने हकीम निसार को एक खतरनाक आतंकी करार देते हुए बताया कि वह क्षेत्र में सुरक्षा बलों पर हमलों और लक्षित हत्याओं सहित कई आतंकवादी कृत्यों में शामिल था।
मुठभेड़ के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई और यह सुनिश्चित करने के लिए तलाश अभियान शुरू किया गया कि आसपास कोई अन्य आतंकवादी छिपा तो नहीं है।
भाषा यासिर नरेश
नरेश

Facebook



