पूर्वी पाकिस्तान में आग लगने से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत

पूर्वी पाकिस्तान में आग लगने से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत

पूर्वी पाकिस्तान में आग लगने से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: October 17, 2021 12:30 pm IST

मुल्तान (पाकिस्तान), 17 अक्टूबर (एपी) पूर्वी पाकिस्तान में शनिवार रात को आग लगने से एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गयी। पुलिस इस घटना की तफ्तीश कर रही है।

बचाव सेवा के प्रमुख डॉ. हुसैन मियां ने रविवार को बताया कि पंजाब प्रांत में मुजफ्फरगढ़ जिले के अलीपुर इलाके में स्थित एक मकान में आग लगी। उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों ने 65 वर्षीय व्यक्ति, 35 और 19 वर्ष की दो महिलाओं, तीन, 10 और 12 साल के तीन लड़कों और दो महीने के शिशु का शव बरामद किया। शव जली हुए अवस्था में मिले।

मियां ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है और जांचकर्ता यह पता लगा रहे हैं कि जब आग लगी तो परिवार का कोई भी सदस्य जगा क्यों नहीं।

भाषा गोला शोभना

शोभना


लेखक के बारे में