पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भीषण गर्मी की वजह से समय से पहले विद्यालयों में छुट्टी : मंत्री

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भीषण गर्मी की वजह से समय से पहले विद्यालयों में छुट्टी : मंत्री

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भीषण गर्मी की वजह से समय से पहले विद्यालयों में छुट्टी : मंत्री
Modified Date: May 20, 2025 / 06:33 pm IST
Published Date: May 20, 2025 6:33 pm IST

(एम.जुल्करनैन)

लाहौर, 20 मई (भाषा) पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण सरकार को निर्धारित समय से एक सप्ताह पहले 28 मई से ही सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां घोषित करनी पड़ी हैं।

प्रांत के शिक्षा मंत्री राणा सिकंदर हयात ने मंगलवार को कहा, ‘‘मरियम नवाज के नेतृत्व वाली सरकार ने देश के अन्य हिस्सों की तरह सूबे में भी भीषण गर्मी के कारण गर्मियों की छुट्टियां एक सप्ताह पहले ही करने का निर्णय लिया है।’’

 ⁠

हयात ने बताया कि सरकार ने बढ़ते तापमान के कारण 28 मई तक विद्यालयों के खुलने के समय में बदलाव किया है और अब विद्यालय सुबह 7:30 बजे से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक खुलेंगे।

भाषा धीरज नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में