शरीफ ने जरदारी से मुनीर को देश का पहला सीडीएफ नियुक्त करने का औपचारिक अनुरोध किया

शरीफ ने जरदारी से मुनीर को देश का पहला सीडीएफ नियुक्त करने का औपचारिक अनुरोध किया

शरीफ ने जरदारी से मुनीर को देश का पहला सीडीएफ नियुक्त करने का औपचारिक अनुरोध किया
Modified Date: December 4, 2025 / 10:54 pm IST
Published Date: December 4, 2025 10:54 pm IST

इस्लामाबाद, चार दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से देश के सेनाध्यक्ष (सीओएएस) फील्ड मार्शल असीम मुनीर को पाकिस्तान के रक्षा बलों का कमांडर (सीडीएफ) नियुक्त करने का बृहस्पतिवार को औपचारिक रूप से अनुरोध किया।

पिछले महीने, संसद ने 27वें संविधान संशोधन को पारित किया, जिसमें सीडीएफ के पद को सृजित करने का प्रावधान किया गया।

‘चेयरमैन ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी’’ (सीजेसीएससी) का पद समाप्त कर यहां सीडीएफ का पद शुरू किया गया है।

 ⁠

प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री ने फील्ड मार्शल मुनीर को सेना प्रमुख और सीडीएफ के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी और फिर इसे राष्ट्रपति भवन को भेज दिया।

भाषा यासिर रंजन

रंजन


लेखक के बारे में