सिंगापुर ने सांस से कोविड-19 की जांच करने वाले उपकरण को अस्थायी मंजूरी दी

सिंगापुर ने सांस से कोविड-19 की जांच करने वाले उपकरण को अस्थायी मंजूरी दी

सिंगापुर ने सांस से कोविड-19 की जांच करने वाले उपकरण को अस्थायी मंजूरी दी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: May 24, 2021 10:21 am IST

सिंगापुर, 24 मई (भाषा) सिंगापुर के अधिकारियों ने सांस से कोविड-19 का एक मिनट में पता लगाने वाले एक उपकरण को परीक्षण के लिए अस्थायी रूप से सोमवार को मंजूरी दे दी। इस उपकरण को प्रतिष्ठित नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (एनयूएस) के तीन स्नातकों और भारत में जन्में एक प्रोफेसरों ने विकसित किया है।

‘चैनल न्यूज एशिया’ की खबर के मुताबिक, ‘ब्रेफेंस गो कोविड-19 ब्रेथ टेस्ट सिस्टम’ नाम के इस उपकरण को एनयूएस की ब्रेथोनिक्स कंपनी ने विकसित किया है और यह सांस से कोविड-19 की जांच करने के लिए मंजूरी प्राप्त करने वाला पहला उपकरण है।

कंपनी ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ब्रेथोनिक्स सांस से कोविड-19 की जांच करने के लिए ‘ब्रेफेंस गो कोविड-19 ब्रेथ टेस्ट सिस्टम’ का परीक्षण करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ मिलकर काम कर रहा है। यह देश के भूमि जांच चौकियों में से एक पर लगाया जाएगा जहां आने वाले लोगों की इस प्रौद्योगिकी से जांच की जाएगी।

 ⁠

विज्ञप्ति के मुताबिक, सांस से होने वाली जांच के साथ ही कोविड-19 एंटीजन जांच भी होगी।

ब्रेथोनिक्स की स्थापना एनयूएस के तीन स्नातकों– डॉ जियान झुनान, डू फैंग और वायने वी ने भारत में जन्में प्रोफेसर टी वेंकी वेकेंटेशन ने साथ मिलकर की थी।

कंपनी के मुताबिक, ‘ब्रेफेंस गो कोविड-19 ब्रेथ टेस्ट सिस्टम’ में शख्स को इससे जुड़े एक बार इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण में फूंक मारनी होगी और जांच का नतीजा एक मिनट से भी कम समय में आ जाएगा।

अगर कोई व्यक्ति इस परीक्षण में संक्रमित पाया जाता है तो पुष्टि के लिए उसकी आरटीपीसीआर पद्धति से जांच कराई जाएगी।

भाषा नोमान मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में