(गुरदीप सिंह)
सिंगापुर, 31 मई (भाषा) केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को अपने सिंगापुर के समकक्ष चान चुन सिंग के साथ मौजूदा संबंधों को मजबूत करने और शिक्षा और कौशल विकास में द्विपक्षीय जुड़ाव के दायरे को व्यापक बनाने की संभावना तलाशने पर चर्चा की।
तीन दिवसीय दौरे पर यहां आए प्रधान ने उन संभावनाओं को भी टटोला जिसमें सिंगापुर भारत के साथ स्कूली स्तर से ही कौशल और व्यावसायिक शिक्षा को समेकित रूप से एकीकृत करने के लिए भागीदारी कर सकता है।
प्रधान ने चान के साथ शिक्षा व कौशल विकास के सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने तथा संबंधों को गहरा करने पर उपयोगी बातचीत की।
दोनों मंत्री संस्थागत तंत्र के माध्यम से विशेष रूप से शिक्षकों और प्रशिक्षकों की क्षमता निर्माण, भविष्य के कौशल को शिक्षा व कौशल पारिस्थितिकी तंत्र में शामिल करने के साथ-साथ विशेष स्कूलों और खेल स्कूलों के साथ जुड़ाव की खोज करने की दिशा में मौजूदा साझेदारी की रूपरेखा को व्यापक बनाने पर सहमत हुए।
भाषा प्रशांत संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
World News in Hindi: भारत से विवाद के बीच कनाडा…
2 hours ago