पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में घात लगाकर हमले में छह की मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में घात लगाकर हमले में छह की मौत

  •  
  • Publish Date - September 3, 2025 / 02:30 PM IST,
    Updated On - September 3, 2025 / 02:30 PM IST

पेशावर, तीन सितंबर (भाषा) उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अज्ञात हमलावरों ने एक यात्री वाहन पर गोलीबारी की, जिसमें कम से कम छह लोग मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह वाहन दरादार से सद्दा जा रहा था, तभी संदिग्ध आतंकवादियों ने अफगानिस्तान की सीमा से लगे निचले कुर्रम जिले के महोरा के पास उस पर घात लगाकर हमला किया।

पुलिस ने बताया कि हमलावर हमले के बाद भागने में कामयाब रहे, लेकिन पीड़ितों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों को जिला मुख्यालय अस्पताल भेज दिया गया है।

अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

सेना ने बताया कि मंगलवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक अर्धसैनिक बल के मुख्यालय पर हुए आतंकवादी हमले को सुरक्षा बलों ने सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया, जिसमें छह सैनिक और पांच आतंकवादी मारे गए।

सेना की मीडिया शाखा ने एक प्रेस वक्तव्य में कहा कि यह हमला बन्नू जिले में उस समय हुआ जब प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकवादियों ने विस्फोटकों से लदे एक वाहन को संघीय कांस्टेबुलरी (एफसी) मुख्यालय की सुरक्षा दीवार से टकराकर उसे तोड़ने की कोशिश की।

नवंबर 2022 में टीटीपी द्वारा सरकार के साथ युद्धविराम समझौते को समाप्त करने और हमले बढ़ाने की धमकी देने के बाद से पाकिस्तान में आतंकवाद में वृद्धि देखी गई है।

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा