पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम हिस्से में सड़क हादसे में छह की जान गयी
पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम हिस्से में सड़क हादसे में छह की जान गयी
पेशावर, 27 अगस्त (भाषा) पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम हिस्से में एक वाहन के पुल के नीचे गिर जाने से उसमें सवार दो महिलाओं समेत छह यात्रियों की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
डॉन अखबार ने खबर दी है कि खैबर पख्तूनख्वा के मानसेहरा जिले में शनिवार को यह हादसा तब हुआ है जब 13 यात्रियों को ले जा रहे इस वाहन पर से चालक नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी पलट कर नीचे गहरे नाले में गिर गयी।
‘रेस्क्यू 1122’ के अधिकारियों के अनुसार यह गाड़ी बट्टाग्राम के थाकोट क्षेत्र को मानसेहरा के हजारा मोटरवे से जोड़ने वाले मार्ग पर जा रही थी।
उन्होंने बताया कि एक बचाव दल दुर्घटनास्थल पर पहुंचा और उसने शव बाहर निकाले तथा घायलों को पास के एक अस्पताल पहुंचाया।
भाषा राजकुमार वैभव
वैभव
वैभव

Facebook



