पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में खदान धंसने से छह मजदूरों की मौत
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में खदान धंसने से छह मजदूरों की मौत
पेशावर, 13 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले में एक विस्फोट के कारण खदान धंस जाने से छह श्रमिकों की मौत हो गई। बचाव कर्मियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
यह घटना रविवार को मध्य कुर्रम जिले के तोरा वारई में हुई, जब एक विस्फोट के बाद खदान का एक हिस्सा ढह गया, जिससे जल स्तर अचानक बढ़ गया।
बचाव अधिकारियों के अनुसार, विस्फोट के कारण भूमिगत जलस्तर बढ़ गया, जिससे खदान धंस गई।
पुलिस ने बताया कि विस्फोट के तुरंत बाद ही खदान धंस गई, जिससे खदान में काम कर रहे मजदूर अंदर फंस गए।
एक खदानकर्मी का शव निकाल लिया गया है, जबकि बाकी अब भी मलबे के नीचे हैं।
शेष श्रमिकों के शवों को निकालने के लिए हांगू और कुर्रम जिलों से संयुक्त बचाव दल घटनास्थल पर हैं।
भाषा प्रशांत मनीषा
मनीषा

Facebook



