दमिश्क के उपनगर में इजराइली ड्रोन हमलों में छह सीरियाई सैनिक मारे गए: सरकारी मीडिया
दमिश्क के उपनगर में इजराइली ड्रोन हमलों में छह सीरियाई सैनिक मारे गए: सरकारी मीडिया
दमिश्क, 27 अगस्त (एपी) सीरिया की राजधानी दमिश्क के दक्षिणी उपनगर पर इजराइली ड्रोन हमलों में छह सैनिक मारे गए और अन्य घायल हो गए। सरकारी मीडिया और एक युद्ध पर निगरानी रखने वाली संस्था ने बुधवार को यह जानकारी दी।
‘अल-इखबरिया’ ने बताया कि नवीनतम ड्रोन हमले मंगलवार को दक्षिणी दमिश्क के उपनगर किस्वा में हुए, जिसमें छह सैनिक मारे गए। हालांकि इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई।
इजराइली सेना ने इन हमलों पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की।
दिसंबर में बशर अल-असद के पतन के बाद से इजराइल ने देश के विभिन्न हिस्सों पर सैकड़ों हवाई हमले किए हैं, जिससे सीरियाई सेना की संपत्ति नष्ट हुई है।
ब्रिटेन स्थित ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा कि हमले उस स्थान पर हुए जो दमिश्क को दक्षिणी प्रांत स्वेदा से जोड़ता है, जहां पिछले महीने सरकार समर्थक बंदूकधारियों और सीरिया के द्रूज़ अल्पसंख्यक लड़ाकों के बीच घातक झड़पें हुई थीं।
एपी
शुभम नरेश
नरेश

Facebook



