दक्षिण अफ्रीकी अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति जुमा का जेल की सजा टालने का अनुरोध ठुकराया

दक्षिण अफ्रीकी अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति जुमा का जेल की सजा टालने का अनुरोध ठुकराया

दक्षिण अफ्रीकी अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति जुमा का जेल की सजा टालने का अनुरोध ठुकराया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: July 9, 2021 11:31 am IST

ईस्टकोर्ट (दक्षिण अफ्रीका), नौ जुलाई (एपी) दक्षिण अफ्रीका की एक अदालत ने देश के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा की उस अर्जी को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने मौजूदा जेल की सजा को टालने का अनुरोध किया था।

जुमा की 15 महीनों की जेल की सजा बृहस्पतिवार को शुरू हुई है और शुक्रवार को पीटरमारिट्जबर्ग हाई कोर्ट द्वारा जेल की सजा टालने के उनके अनुरोध को खारिज किये जाने के बाद उन्हें सलाखों के पीछे ही रहना होगा।

जुमा की एक और याचिका फिलहाल देश की शीर्ष संवैधानिक अदालत में सुनवाई के लिये लंबित है और इस पर सोमवार को सुनवाई हो सकती है।

 ⁠

जुमा के 2009 से 2018 तक दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रहने के दौरान हुए कथित भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहे न्यायिक आयोग के समक्ष बयान दर्ज कराने का आदेश एक अदालत ने उन्हें दिया था। अदालत के आदेश का पालन नहीं करने पर वह फिलहाल ईस्टकोर्ट सुधार गृह में बंद हैं।

एपी

प्रशांत मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में