दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया पर लगाया अधिकारी की हत्या का आरोप

दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया पर लगाया अधिकारी की हत्या का आरोप

दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया पर लगाया अधिकारी की हत्या का आरोप
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: September 24, 2020 6:26 am IST

सियोल, 24 सितम्बर (एपी) दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया पर उसके एक अधिकारी की हत्या का आरोप लगाया और उत्तर कोरिया से दोषियों को सजा देने की अपील की।

अंतर-कोरियाई समुद्री सीमा में अनधिकृत रूप से मछली पकड़ने की घटनाओं पर नजर रखने के लिए तैनात दक्षिण कोरियाई नौका से सोमवार को एक सरकारी अधिकारी लापता हो गया था।

दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि लापता अधिकारी मंगलवार दोपहर उत्तर कोरियाई तट पर था।

 ⁠

अधिकारी वहां कैसे पहुंचा इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है और बृहस्पतिवार को मंत्रालय की ओर से जारी अद्यतन जानकारी में भी यह नहीं बताया गया कि उसकी मौत कैसे हुई।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि हम विभिन्न खुफिया जानकारियों के आधार पर इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि यह उत्तर कोरिया की ‘‘नृशंस हरकत’’ है और दक्षिण कोरिया इसकी कड़ी निंदा करता है।

उत्तर कोरिया ने अभी तक इन आरोपों पर कोई बयान जारी नहीं किया है।

एपी निहारिका शोभना

शोभना

शोभना


लेखक के बारे में