सोल, 26 दिसंबर (एपी) उत्तर कोरिया के ड्रोन द्वारा पिछले पांच साल में पहली बार हवाई सीमा का उल्लंघन किए जाने के बाद उसे मार गिराने के लिये दक्षिण कोरिया ने सोमवार को कड़ी सुरक्षा वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चेतावनी में गोलीबारी की, लड़ाकू विमान और निगरानी उपकरण भेजे। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी।
दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने बताया कि देश की सेना ने उत्तर कोरिया की ओर से पांच ड्रोन को देश की सीमा में प्रवेश करते हुए देखा और उनमें से एक दक्षिण कोरिया की राजधानी क्षेत्र के उत्तरी हिस्से तक पहुंच गया था।
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि सेना ने चेतावनी के रूप में गोलीबारी करने के बाद उत्तर कोरियाई ड्रोन को मार गिराने के लिए लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर भेजे। बयान के अनुसार, उड़ान भरने के दौरान एक लड़ाकू विमान केए-1 दुर्घटनाग्रस्त हो गया, लेकिन उसके दोनों पायलट सुरक्षित हैं।
फिलहाल अभी जानकारी नहीं मिली है कि ड्रोन को मार गिराया गया या नहीं।
एपी अर्पणा दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)