जापान की योजना पर भड़के दक्षिण कोरिया के लोग

जापान की योजना पर भड़के दक्षिण कोरिया के लोग

जापान की योजना पर भड़के दक्षिण कोरिया के लोग
Modified Date: July 8, 2023 / 07:24 pm IST
Published Date: July 8, 2023 7:24 pm IST

सियोल (दक्षिण कोरिया), आठ जुलाई (एपी) दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में शनिवार को सैंकड़ों लोगों ने सड़कों पर उतरकर जापान से क्षतिग्रस्त फुकुशिमा परमाणु संयंत्र से उपचारित अपशिष्ट जल छोड़ने की योजना रद्द करने की मांग की।

इस बीच, संयुक्त राष्ट्र की परमाणु एजेंसी ने दक्षिण कोरिया के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर खाद्य सुरक्षा से संबंधित सार्वजनिक चिंताओं पर चर्चा की।

जापान की योजना को दक्षिण कोरिया सरकार की ओर से आधिकारिक समर्थन मिलने के एक दिन बाद ये विरोध प्रदर्शन हुए हैं। दक्षिण कोरिया सरकार ने कहा है कि संयंत्र से निकले जल का संदूषण स्तर स्वीकार्य मानकों के भीतर होगा और इससे दक्षिण कोरियाई समुद्र पर कोई सार्थक प्रभाव नहीं पड़ेगा।

 ⁠

दक्षिण कोरिया की घोषणा अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के विचारों के अनुरूप है।

आईएईए ने इस सप्ताह जापान की जल छोड़ने की योजना को हरी झंडी देते हुए कहा था कि उपचारित अपशिष्ट जल अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों के अनुरूप होगा और पर्यावरण व स्वास्थ्य पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

प्रदर्शनकारियों ने प्रचंड गर्मी का सामना करते हुए पुलिस की कड़ी निगरानी में सियोल शहर के एक वाणिज्यिक जिले में मार्च निकाला।

प्रदर्शनकारियों के हाथों में पोस्टर व बैनर थे, जिनपर लिखा था, “हम फुकुशिमा परमाणु अपशिष्ट जल समुद्र में छोड़े जाने की निंदा करते हैं।”

इसी तरह एक पोस्टर में लिखा था, “हम अपने जीवन को समुद्र के हवाले करने का विरोध करते हैं।”

विरोध मार्च शांतिपूर्ण रहा और किसी तरह की बड़ी झड़प या हिंसा की तत्काल कोई खबर नहीं मिली।

ये विरोध प्रदर्शन आईएईए के महानिदेशक राफेल मारियानो ग्रॉसी और दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्री पार्क जिन की बैठक के बीच हुए हैं। इस बैठक में सार्वजनिक खाद्य प्रदूषण से संबंधित चिंताओं पर चर्चा होने की उम्मीद है।

दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय ने बैठक के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं दी है।

सियोल रवाना होने से पहले तोक्यो में ग्रॉसी ने पत्रकारों से कहा था कि वह दक्षिण कोरिया की चिंताओं से अवगत हैं और इन्हें कम करने के लिए दक्षिण कोरिया के विपक्षी राजनेताओं समेत आलोचकों के साथ अधिक सक्रिय रूप से संवाद करने के इच्छुक हैं।

हालांकि कुछ घंटे बाद ग्रॉसी जब सियोल के निकट एक हवाई अड्डे पर पहुंचे तो गुस्साए प्रदर्शनकारियों से उनका सामना हुआ। प्रदर्शनकारियों ने जापान की योजना को मिले आईएईए के समर्थन की निंदा की।

एपी जोहेब माधव

माधव


लेखक के बारे में